HomeBiharबिहार में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? पढ़ लें मौसम...

बिहार में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? पढ़ लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कुछ दिनों तक मानसून की बारिश के बाद फिर से लोगों को गर्मी सता रही है. राज्य के तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. लेकिन 23 जुलाई से लोगों को राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई से प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. हालांकि 20 जुलाई यानी शनिवार को पटना और प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.

पटना मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई और 24 जुलाई को मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों जैसे सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में जोरदार बारिश होगी. वहीं मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, सारण और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में भी बारिश की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments