लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के अन्य जिलों में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम है.छठ व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.इस मौके पर मौसम विभाग की ओर से भगवान भास्कर के अस्त और उदय होने की टाइमिंग जारी की गई है.जहां तक मौसम का सवाल है, तो मौसम में गुलाबी ठंड बनी रहेगी.प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण मौसम सामान्य रहेगा.राते के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
शनिवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.वैशाली का तापमान सबसे ज्यादा रहा.मौसम विभाग के मुताबिक पहले अर्घ्य के दिन गुलाबी ठंड रहेगी.अगले दिन सुबह में भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा.दोपहर में हल्की गर्मी का एहसास होगा.
इस दौरान छठ व्रतियों को सावधान रहना होगा. मोटे कपड़े पहनकर घाट पर जाना होगा.पहले दिन शाम के अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को सावधान रहना होगा.लोगों को इस दौरान हल्के गरम कपड़े का प्रयोग करना होगा.मौसम के इस बदलाव को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा.घाट पर जाने वाले लोगों को चादर और मोटे कपड़े पहनकर जाना ज्यादा अच्छा रहेगा.
बिहार के सभी जिलों में अर्घ्य देने का अलग-अलग समय है.इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से सूर्योदय और सूर्यास्त की टाइमिंग जारी की गई है.मौसम विभाग की टाइमिंग के मुताबिक बिहार में 30 अक्तूबर को सूर्यास्त का समय 04:58 बजे से 05:17 बजे तक शाम के बीच होगी.वहीं 31 अक्तूबर को सुबह सूर्योदय का समय सुबह 05:46 से 06: 02 के बीच रहेगा.
मौसम विभाग ने विभिन्न शहरों में भगवान भास्कर के अस्त और उदय होने का समय जारी किया है.इस के मुताबिक, पटना में सूर्यास्त 5.10 बजे और सूर्योदय 5.57 बजे तक, गया में सूर्यास्त 5.11 बजे से सूर्योदय 5.56 तक, भागलपुर में सूर्यास्त 5.03 बजे से सूर्योदय 5.49 तक, पूर्णिया में सूर्यास्त 5.00 बजे और सूर्योदय 5.48 बजे, पश्चिमी चंपारण में सूर्योदय 5.11 बजे और सूर्यास्त 6.01 बजे, मुजफ्फरपुर में सूर्यास्त 5.08 और सूर्योदय अगले दिन 5.57, सारण में सूर्यास्त 5.11 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.59 बजे.वहीं दरभंगा में सूर्यास्त 5.06 बजे और सूर्योदय 5.55 बजे होगा.सुपौल में सूर्यास्त 5.03 बजे और सूर्योदय 5.52 बजे, अररिया में सूर्यास्त 5.00 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.48 बजे.रोहतास में सूर्यास्त 5.15 बजे और सूर्योदय 6.01 बजे.मधुबनी में सूर्यास्त 5.05 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.54 बजे.
पूर्वी चंपारण में सूर्यास्त 5.10 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.59 बजे. खपुरा में सूर्यास्त 5.08 बजे और सूर्योदय 5.53 बजे, गोपालगंज में सूर्यास्त 5.12 बजे और अगले दिन सूर्योदय 6.01 बजे.जमुई में सूर्यास्त 5.06 बजे और सूर्योदय 5.52 बजे तक.बक्सर में सूर्यास्त 5.15 बजे और सूर्योदय 6.01 तक.शिवहर में सूर्यास्त 5.08 बजे और सूर्योदय 5.57 बजे, भोजपुर में सूर्यास्त 5.12 बजे और सूर्योदय 5.59 तक.समस्तीपुर में सूर्यास्त 5.07 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.55 बजे.वैशाली में सूर्यास्त 5.09 बजे और सूर्योदय अगले दिन 5.56 बजे, सीतामढ़ी में सूर्यास्त 5.07 बजे और सूर्योदय 5.57 तक, औरंगाबाद में सूर्यास्त 5.14 बजे और अगले दिन सूर्योदय 5.59 बजे.