लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नालंदा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. दरअसल अचानक दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, लेकिन ट्रेन ड्राइवर की समझ से दोनों ट्रेनें टकराने से बच गईं. वरना सैकड़ों यात्रियों की जानें जा सकती थीं. लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में स्टेशन मास्टर की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर पटना होते हुए इस्लामपुर को जाने के लिए हिलसा रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन पर खड़ी थी. इस दौरान इस्लामपुर की ओर से मालगाड़ी डियावां की ओर जाने के लिए हिलसा स्टेशन पहुंच गई.
हालांकि ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के कारण मालगाड़ी ट्रेन धीमी कर ली गई, जिससे मगध एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से बच गई. एक ही ट्रैक पर ट्रेन के आने की जानकारी जैस ही स्थानीय लोगों को मिली, उनका हुजूम रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़ा.