लाइव सिटीज, पटना: बैडमिंटन खेलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जमकर बैटन खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी रैकेट से शटलकॉक को लगातार मारते देखे जा सकते हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव का बैंडमिंटन का खेल बिल्कुल प्रोफेशनल दिखा.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सीखने और खेलने में बिताया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता. “तेजस्वी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग मजेदार और उत्साह बढ़ाने वाले कॉमेंट कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजनीति से फुर्सत निकालकर क्रिकेट मैदान पर उतरे और बैटिंग करते नजर आए थे. तेजस्वी ने क्रिकेट प्रैक्टिस का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया और कहा था कि अपने जुनून से प्यार करो, अपने उद्देश्य को जियो.