लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में भाजपा के द्वारा एक बार फिर से जबरदस्त हंगामा किया गया. प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का विपक्ष ने भारी विरोध किया. उपमुख्यमंत्री जैसे ही, ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े तो भाजपा के विधायक सीधे वेल में पहुंच गए. इसके बाद उन्हें पोस्टर दिखाकर विरोध करने लगे. भाजपा विधायक तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. इसके बाद, स्पीकर ने मार्शल को भाजपा विधायकों से पोस्टर लेने का आदेश दिया.
इसके बाद, विधायक वेल में रिपोर्टिंग टेबल के पास रखे कुर्सी को उठाकर उछालने लगे. स्पीकर ने भाजपा विधायकों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे आचरण पर वो कार्रवाई कर सकते हैं. हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
बता दें कि विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट का मुद्दा उठा रखा है और लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. हंगामे की वजह से कार्यवाही को गुरुवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.