HomeBihar'जो भी होगा अच्छा होगा', आसनसोल की उम्मीदवारी छोड़ने के बाद जेपी...

‘जो भी होगा अच्छा होगा’, आसनसोल की उम्मीदवारी छोड़ने के बाद जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया गया था, लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी पर दबाव बनाने में लगे हैं. इसी मामले पर सोमवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

जेपी नड्डा से मिलने के बाद पवन सिंह ने कहा कि “हमारी बात हो गई है मैंने अपनी बात उनके सामने रख दी है. आगे जो भी होगा अच्छा होगा.” चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा, “ये समय बताएगा. कुछ भी होगा मैं आपको शेयर करूंगा.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह कई बार बिहार के भोजपुर से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इसको लेकर वे बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में भी थे. दस सालों का उनका इंतजार इस बार समाप्त तो हुआ लेकिन उन्हें मनचाही सीट का टिकट नहीं मिला. पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से पवन सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इसके बाद से पवन सिंह बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments