लाइव सिटीज, पटना: छपरा में वोटिंग के बाद हुई चुनावी हिंसा को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी नेता ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेवार बताया है और कहा है कि हार की बौखलाहट में कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से मेरी बात हुई है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और दो लोग फरार हैं। प्रशासन के लोगों ने मुझे आस्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग फरार हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा।
आगे कहा की कुछ लोग हैं जो हार की बौखलाहट में इस तरह का काम करते हैं। चुनाव में ऐसी चीजों की कोई जगह नहीं है प्रशासन के लोगों को इसे देखना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि जनता कर रही है इंसाफ, बीजेपी साफ।