लाइव सिटीज, पटना::राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एकबार फिर से हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर हुंकार भरी है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा है कि हाजीपुर में चिराग पासवान का कुछ भी नहीं है।पशुपति कुमार पारस ने हुंकार भरते हुए कहा कि चिराग पासवान साल 2014 में जमुई से सांसद बने।
केन्द्रीय मंत्री ने चिराग पासवान के दावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जमुई की जनता ये पूछ रही है कि तुम्हें हमने 9 साल तक सांसद बनाया लेकिन अब 2024 में जमुई को छोड़कर क्यों जा रहे हो? हाजीपुर में चिराग पासवान का क्या है, वो क्यों हाजीपुर आएगा।पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान कहते हैं कि हाजीपुर मेरे पिता की कर्मभूमि है लेकिन जीवित रहते पिता ने कभी हाजीपुर से उन्हें टिकट नहीं दिया।
पशुपति पारस ने कहा कि रामविलास पासवान कहते थे कि चिराग पासवान मेरा बेटा जरूर है लेकिन इस पर मुझे विश्वास नहीं है इसलिए बड़े भाई ने मुझे ये जिम्मेदारी दी और उत्तराधिकारी चुना। तब मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ा था। मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं था।
इसके साथ ही पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है। चिराग पासवान तो अभी द्वंद्व में है कि मुझे इतना सीट मिलेगा तो एनडीए में जाएंगे। इसके साथ ही चिराग पासवान पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कभी उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ कुछ नहीं बोला।