लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इन दिनों सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. फरवरी महीने की शुरुआत से ही राज्य के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. पिछले एक सप्ताह से राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच चुका है तो न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. राज्य के कई जिलों बारिश के साथ तापमान में गिरावट और वर्तमान स्थिति की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस की जा सकती है.
आज (20 फरवरी) को दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. लेकिन, मौसम विभाग ने आज राज्य के दक्षिण पूर्वी इलाके के बांका और भागलपुर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी दी है. हालांकि कल (21 फरवरी) को बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से ही न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है. आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आगामी 22 और 23 फरवरी को दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों और उत्तर पूर्व के कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. 24 फरवरी के बाद फिर राज्य के मौसम में बदलाव हो सकता है और तापमान में वृद्धि होने की संभावना बन सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में जम्मू एवं आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगिया पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना के बीच समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. इन मौसमी कारकों की वजह से आज से अगले चार दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं.