लाइव सिटीज, सैंट्रल डेस्क: बिहार में धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है लेकिन लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी है. बुधवार को राजधानी पटना समेत 10 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने की मिली है. 20 जिलों से अधिक जगहों पर तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अभी उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव रहेगा. चार से पांच दिन तक मौसम भी शुष्क रहेगा।
बुधवार को बिहार के बांका में सबसे कम तापमान रहा है. यहां 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो तीन डिग्री बढ़ा है. 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
पटना, जमुई, नवादा, गया, शेखपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, बेगूसराय, छपरा, सीवान, के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दिखी है. प्रदेश में पछुआ हवा के प्रवाह से आने वाले दिनों में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम होगा. अभी दिन में लोगों को अच्छी धूप मिल रही है. कई जिलों में तो कड़क धूप निकल रही है.