लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को उस समय से आश्चर्य से भर गए जब उन्हें पता चला कि इलाके के सबसे बुजुर्ग शख्स की उम्र उनसे भी कई साल कम है. मुख्यमंत्री नीतीश राजधानी पटना में झंडारोहण के बाद पास के एक टोले में गए जहां वह वहां के सबसे बुजुर्ग शख्स से मिले. उन्हें कमजोर और थका हुआ देखकर नीतीश बोल उठे, ‘लोग मेरी उम्र का पता नहीं लगा सकते. आप इतने थके क्यों दिख रहे हैं. आप शारीरिक रूप से एक्टिव बने रहिए
परंपरा के अनुसार, राजधानी पटना के बाहरी इलाके दानापुर में महादलित टोले के सबसे बुजुर्ग निवासी रामाशीष राम ने झंडा फहराया. अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने राम की ओर मुड़ते हुए उनसे पूछा कि आपकी उम्र कितनी है.
सीएम नीतीश ने कहा, “आप सिर्फ 69 साल के हैं? फिर आप इतने थके हुए क्यों दिख रहे हैं? मेरी ओर देखिए, मैं अभी 74 साल का हूं.” उन्होंने रामाशीष राम को शारीरिक रूप से एक्टिव बने रहने की सलाह देते हुए कहा, “आप मेरी तरफ देखिए. मेरे फिजिकल हेल्थ की मजबूती को देखते हुए कोई भी मेरी उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा सकता.”