HomeBiharआंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि से सावधान रहने की चेतावनी, मौसम विभाग का...

आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि से सावधान रहने की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. यहां का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं आज यानी 20 मार्च को पूरे सूबे में मौसम का हाल बिगड़ा रहेगा. विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर कई जिलों में बूंदाबांदी, ठनका के साथ ओला गिरने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत तीन दिन पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था, वहीं अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मंगलवार शाम को ही पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, नालंदा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में बारिश और वज्रपात के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं शेष बचे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है.

बता दें कि इस मौसम में वज्रपात से जान-माल और पशु हानि की संभावना है. वर्षा के साथ आंधी/वज्रपात फलदार वृक्षों को नुकसान हो सकता है. किसानों को फसलों के लोट जाने का खतरा बना हुआ है. वहीं झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments