HomeBiharबिहार में 8 सीटों पर मतदान जारी, लालू-राबड़ी ने डाला वोट

बिहार में 8 सीटों पर मतदान जारी, लालू-राबड़ी ने डाला वोट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला है। इस दौरान राबड़ी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है। वहीं रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला और कहा कि उनका वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए है।

मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बिहारशरीफ में 95 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं

वोटिंग खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, कौशलेंद्र कुमार, मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, निर्दलीय भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। सातवें चरण की वोटिंग के हर अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहिए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments