लाइव सिटीज, पटना: आज पांचवें चरण में बिहार में 5 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन 5 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 4999627, महिला मतदाताओं की संख्या 4511259 और ट्रांसजेंडर की संख्या 300 है. 9436 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है.
बता दें कि बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 44.59 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 49.99 फीसदी, सारण में 43.13 फीसदी, मधुबनी में 43.77 फीसदी और सीतामढ़ी में 45.19 फीसदी वोटिंग हुई
पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर जिसमें सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर है. पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 74 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी है.