कुढ़नी उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख से अधिक वोटर इवीएम में कैद करेंगे. 64 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 40 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस दौरान क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. कुढ़नी विधानसभा में 64 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.