लाइव सिटीज, पटना:बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 23 जिलों की 136 नगर निकायों में वोट डाले जाएंगे. 17 नगर निगमों में महापौर चुनाव को लेकर बिहार में गहमागहमी है. 11127 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले फेज के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था.
आज 23 जिलों के 68 नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग होगी. गया जिले के डोभी फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7:00 से 3:00 तक ही मतदान होगा.
द्वितीय चरण और अंतिम चरण के मतदान में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता एवं 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं.
द्वितीय चरण में पदों की कुल संख्या 1665 है जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग हो रही है. जिसके लिये लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है.