लाइव सिटीज, पटना: बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने के साथ ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे है.जिसके कारण सुबह से ही वोटिंग परसेंट काफी बेहतर रहा है.आंकड़ों के लिहाज से मोकामा में पुरुष वोटरों का दबदबा है, जबकि गोपालगंज में महिला वोटरों का प्रभाव ज्यादा है.
मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर पहले दो घंटे के वोटिंग परसेंट जारी किए गए हैं.जहां मोकामा में दो घंटे की वोटिंग में 11.57 फीसदी वोटरों नए अपने मतों का प्रयोग कर लिया है.वहीं गोपालगंज में 9.37 फीसदी वोटर वोट डाल चुके हैं.माना जा रहा है कि अगले दो घंटे में यह आंकड़ा 25 फीसदी के करीब पहुंच जाएगा.