लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि विराट कोहली, जो भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे हैं, वह उनकी यानी तेजस्वी की कप्तानी में खेल चुके हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या-क्या कहा…
भारतीय राजनेता तेजस्वी यादव ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है कि वह उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं. साथ ही उन्होंने उस कारण के बारे में भी बात की है, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा. आरजेडी के नेता के इस बयान ने मानो क्रिकेट फैंस के बीच सनसनी फैला दी है.
उन्होंने कहा, ”मैं एक क्रिकेटर था और मौजूदा समय में कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेल चुके हैं. मगर क्या किसी ने कभी इस बारे में बात की? वे ऐसा क्यों नहीं करते? एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर मैंने काफी क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट रहे हैं. मुझे खेल छोड़ना पड़ा क्योंकि मेरे दोनों लिगामेंट फ्रैक्चर हो गए थे. इसे रहने दीजिए
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. वह अंडर-17 और अंडर-15 में दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे और वह अंडर-15 में टीम के कप्तान भी थे. उसी वक्त विराट कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि विराट कोहली ने तेजस्वी यादव की कप्तानी में क्रिकेट खेला है. हालांकि, उसके बाद तेजस्वी ने इंजरी के चलते क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और विराट कोहली खेलते रहे और आज वह दुनियाभर में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं.