लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी के सदस्य फेल शराबबंदी और जहरीली शराब से हो रही मौत के विरोध में हंगामा कर रहे. विपक्षी सदस्य सदन में पोस्टर लहरा रहे थे. जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को आदेश दिया कि सभी के हाथ पोस्टर ले लें. स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों के हाथ से पोस्टर ले लिये.
शराबबंदी और जहरीली शराब से हो रही मौत की मौत बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. सीएम नीतीश के खिलाफ वेल में आकर विपक्षी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा सदस्य सीएम नीतीश से माफी मांगने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.