HomeBiharलाठीचार्ज के विरोध में विजय सिन्हा का धरना, कल राजभवन मार्च का...

लाठीचार्ज के विरोध में विजय सिन्हा का धरना, कल राजभवन मार्च का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्जऔर आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद बीजेपी के कई नेता जख्मी हैं. सांसद तक को चोट लगी है. घटना से आक्रोशित बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है. विजय सिन्हा ने शुक्रवार को बीजेपी के राजभवन मार्च का ऐलान भी कर दिया है.

विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोगों ने पहले से ही विधानसभा मार्च का ऐलान कर रखा था. पहले विधानसभा में अध्यक्ष ने पक्षपात करते हुए जिस प्रकार से कार्रवाई की, हमारा माइक बंद कर दिया. हमारे विधायकों को मार्शल से बाहर निकलवा दिया और उसके बाद विधानसभा मार्च के दौरान जिस प्रकार से लाठी से पीटा गया है, हमारे एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. हम लोग इसे छोड़ने वाले नहीं हैं.

हम लोग विधानसभा का मार्च 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किए थे, उसे पूरा नहीं किए. चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ लेकर घूम रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर हम लोगों ने विधानसभा घेराव किया था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जो कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है नीतीश कुमार और तेजस्वी के इशारे पर की गई है. हम लोग कल इस घटना को लेकर राजभवन मार्च करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments