HomeBiharविजय सिन्हा ने कहा- सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों की करे बहाली,...

विजय सिन्हा ने कहा- सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों की करे बहाली, नहीं तो सड़क से सदन तक किया जाएगा आंदोलन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलनजारी है. वहीं अब इस मुद्दे को विपक्ष में बैठी बीजेपी भी जोर शोर से उठाने में लगी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार घोषणा के बाद भी बहाली नहीं कर रही है. हमलोगों ने कई बार इन मुद्दों को उठाया है. सरकार का ध्यानकर्षण भी करवाया है.

साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार नियुक्ति के नाम पर युवाओं को बरगलाने और भरमाने का काम कर रही है. युवाओं के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. सरकार को सदन के अंदर बहाली की घोषणा करनी चाहिए. BPSC के सवालों पर भी सरकार बेहतर तरीके से काम नहीं कर रही. हमने इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है.

शिक्षक अभ्यर्थी लगातार हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी ने जिस तरह से 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था सरकार अपने वादे को पूरा करें नहीं तो इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि आगे यह आंदोलन और भी उग्र होगा. इससे पहले सरकार को सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments