लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 370 हटाए जाने को सही ठहराने वाले फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस फैसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद की गारंटी को और मजबूत किया है. इस फैसले ने ‘एक भारत श्रेष्ट्र भारत’ का भाव अब लोगों के मन में जगा दिया है.
प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी के प्रति लोगों का पूर्ण समर्थन और विश्वास बढ़ रहा है. बिहार में खनन, दारू, नशा, जमीन और शिक्षा माफियाओं के द्वारा भ्रष्ट्र नेता और भ्रष्ट्र अधिकारी के मेल से अकूत अवैध सम्पति अर्जित की गई है.आवश्यक है कि जांच के बाद स्पेशल कोर्ट और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से बिना भेद भाव किए उनकी अवैध सम्पति जब्त की जाए और इन्हें दंडित किया जाए.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अकेला बिहार में दंडित अवैध शराब का कारोबार 20 हजार करोड़ का है. इसी प्रकार अवैध खनन, नशीली मादक द्रव्यों और जमीन का अवैध कारोबार हजारों करोड़ का है. यदि भ्रष्ट राजनेता अधिकारी और माफियाओं की तिकड़ी पर प्रहार होगा तो झारखंड में जब्त कांग्रेस संसद के 350 करोड़ से कई गुणा अधिक राशि उन लोगों के पास मिलेगी. सत्ताधारी दल के सांसद और विधायक अरबों के मालिक बने बैठे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सफेदपोशों को बेनकाब करने का सही समय आ गया है. क्योंकि मोदी जी के भ्रष्टाचार विरोधी देशव्यापी अभियान को उससे बल मिलेगा. बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार डिस्टिलरी कंपनी से बरामद नकदी 200 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है