लाइव सिटीज, पटना: 23 जून को जेपी की धरती पर विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने जा रही है. जदयू बैठक को लेकर तैयारियों में जुटी है तो वहीं कांग्रेस के हाथ को दूसरे दलों का साथ मिला है. इस बीच विपक्षी एकता पर भाजपा हमलावर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमलावर है.
भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि संपूर्ण क्रांति की धरती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपना को तोड़ने वाले लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आज कांग्रेस के साथ गलबहिया कर रहे हैं. कांग्रेस युक्त भारत बनाने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह और अखिलेश यादव कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
“यह लोग कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. दोनों मिलकर जदयू और राजद का सफाया करेंगे और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत को लेकर संकल्पित है. हम अंतिम दम तक लड़ेंगे और बिहार को कांग्रेस मुक्त बिहार बनाकर रहेंगे