लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही सोनी ने यूपीएससी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। पिछले दिनों ही उनके इस्तीफा देने की चर्चा हो रही थी लेकिन अब उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी नियुक्त पर सवाल उठाए थे।
जानकारी के मुताबिक, मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था लेकिन कार्यकाल समाप्त होने से पांच साल पहले ही उन्होंने यूपीएससी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनी ने यूपीएससी सदस्य के तौर पर 2017 में ज्वाइन किया था और 16 मई 2023 को उन्हें यूपीएससी का अध्यक्ष बना दिया गया था।
संघ लोक सेवा आयोग में शामिल होने से पहले मनोज सोनी गुजरात में दो विश्वविद्यालय में तीन बार कुलपति रहे थे। मनोज सोनी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है और कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी ने ही साल 2005 में सोनी को वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया था।