HomeBiharउपेंद्र कुशवाहा का दावा- एनडीए में कहीं कोई नाराजगी नहीं है

उपेंद्र कुशवाहा का दावा- एनडीए में कहीं कोई नाराजगी नहीं है

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन में सीटों को लेकर दावों का दौर जारी है. एनडीए में इस महीने सीट शेयरिंग पर अहम बैठक होनी है. इस बीच चिराग पासवान ने जोर देकर कहा है कि सम्मानजनक सीटों के साथ ही समझौता करेंगे. जिसके बाद माना जा रहा है कि गठबंधन में सब ठीक नहीं है. हालांकि आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि एनडीए में ऑल इज वेल है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई खींचतान नहीं है. गठबंधन में कई घटक दल हैं. अपने-अपने हिसाब से सीटों पर दावेदारी की जा रही है लेकिन सही समय पर सही फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य गठबंधन की जीत और फिर से एनडीए की सरकार बनाना है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में जल्दी ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. जहां तक चिराग पासवान के बयान का सवाल है तो उनके बयान को इस तरह से मत लीजिए. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.

वहीं आरजेडी-कांग्रेस पर तंज कसते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दोनों दलों का स्वार्थ का गठबंधन है. एक-दूसरे की सीटों पर दावेदारी जताई जा रही है. तेजस्वी यादव खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस उनको मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने को तैयार ही नहीं है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments