लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर की घटना को लेकर काफी एक्टिव हैं. सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान बक्सर घटना पर बोलते बोलते अचानक केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रोने लगे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. वह अपनी बात कहते-कहते फफक-फफक कर रोने लगे.
अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं. पहले से दुखी था. चार दिनों से भूखे-प्यासे उपवास स्थल पर किसानों की समस्या को लेकर मेरा साथ दे रहा था. मुझे अभी जानकारी मिली है कि उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर वे मीडिया के सामने कुछ देर तक फफक-फफक कर खूब रोए.
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कारकेड में शामिल पुलिस का एस्कार्ट वाहन रविवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें चार पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर हैं. सभी का इलाज डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.