HomeBiharआज पेश होगा केंद्रीय बजट, बिहार को कितनी उम्मीदें, क्या महंगाई और...

आज पेश होगा केंद्रीय बजट, बिहार को कितनी उम्मीदें, क्या महंगाई और बेरोजगारी से मिलेगी राहत? 

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी 2024 को उन्होंने अंतरिम बजट पेश की थी. केंद्रीय बजट इस साल का यह दूसरा बजट है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार का यह 11वां बजट होगा. हर बार की भांति इसबार भी लोगों को बहुत उम्मीद है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा. सरकार का दावा है कि सरकार आगामी 25 साल के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. यही कारण है कि बजट में वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की रूपरेखा भी तय की जाती है.

मंगलवार को बजट में बहुत ऐसी चीज देखने को मिल सकती है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मददगार हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट से पहले देश के लोगों को अपने संदेश में कहा कि ‘यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. पीएम ने कहा कि ‘मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर लाना है.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments