HomeBiharगोपालगंज के थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, प्रवेश द्वार पर मची...

गोपालगंज के थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, प्रवेश द्वार पर मची अफरा-तफरी, कई श्रद्धालु हुए जख्मी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. नवरात्रि का आज महाष्टमी है. आज मां महागौरी की पूजा हो रही है. दुर्गा मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ है. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे वाली के दरबार में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. रात के 2 बजे से मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. बेकाबू भीड़ के आगे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था फेल हो गई.

वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा में लापरवाही भी बरती जा रही है. आरती के बाद मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. कई महिला श्रद्धालु निकास गेट पर दबकर जख्मी हो गए. हालांकि पुजारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. अफरा-तफरी की स्थिति काफी देर तक बनी रही.

थावे मंदिर सुरक्षा को लेकर पहले से संवेदनशील है. नवरात्रि में यहां होने वाली भीड़ के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है, लेकिन सोमवार की सुबह में आरती के वक्त तक कोई भी पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट मंदिर की सुरक्षा में नजर नहीं आया. लिहाजा स्काउट गाइड के 40 छात्रों के भरोसे रविवार की देर रात से ही मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments