लाइव सिटीज, पटना: मिचौंग का बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. जिसमें प्रदेश के भागलपुर, नालंदा, नवादा, बांका, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, बेगूसराय, सहित 10 जिले शामिल है. पटना बुधवार से ही छिटपुट बारिश होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला. हालांकि अब तूफान कमजोर हो गया है.
गुरुवार को प्रदेश में अंडमान से आए मिचौंग तूफान का असर कम होने से कम प्रभाव देखने को मिलेगा. जिस कारण बिहार में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो गुरूवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगीं. इस कारण एक-दो जगहों पर हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार है. हांलाकि अगले 24 घंटो तक मौसम साफ होने का भी अनुमान है.