लाइव सिटीज, पटना: महाकुंभ 2025 को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच योगी सरकार ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. इसके लिए पटना में लालू यादव के घर पर योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे. यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह रात पटना में 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और लालू प्रसाद को महाकुंभ में आने के लिए इनविटेशन दिया.
आरजेडी प्रमुख से मुलाकात के बाद मंत्री राकेश सचान ने कहा, ”लालू जी से मुलाकात हुई है. उनको आने के लिए हम लोगों ने न्यौता दिया है. योगी जी का आमंत्रण उनको दिया. लालू से हम लोगों ने अनुरोध किया है कि 13 जनवरी से 16 फरवरी तक UP में महाकुंभ का आयोजन है. आप उसमें जरुरी आइये.
उन्होंने आगे कहा कि लालू जी ने आश्वस्त किया है कि हम जरुर इसके लिए समय निकालेंगे. अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. वैसे मुख्य रूप से निमंत्रण देने आए थे. वह आएंगे तो अच्छा लगेगा. पूरे लालू परिवार को हम लोगों ने आमंत्रण दिया है. तेजस्वी मौजूद नहीं थे इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है. राकेश सचान ने कहा कि इस बार का महाकुंभ स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल होगा.
इसके अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं को भी महाकुंभ का निमंत्रण दिया गया है. इससे पहले वे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को निमंत्रण देने राजभवन पहुंचे. प्रयागराज में जनवरी 2025 में महाकुंभ की शुरुआत होगी, जो एक महीने से ज्यादा समय तक चलेगा.