HomeBiharट्वीटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए...

ट्वीटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह

लाइव सिटीज, पटना: 20 अप्रैल के बाद से ट्विटर ने वैसे अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटा देंगे.

साफ कहा था कि अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. महीने का चार्ज देना होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. आरजेडी के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments