लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर 29 दिसंबर को डाउन हो गया. कई यूजर्स को ट्विटर लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने इस मामले की शिकायत की है कि ट्विटर सहीं से काम नहीं कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 13 मिनट से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ऐसे समय पर डाउन हुआ जब 2 महीने पहले इलॉन मस्कने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. वह अपनी डील के बाद से अपने निर्णयों को लेकर चर्चा में हैं. वे लगातार ट्विटर की पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं.
इस महीने में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले 11 दिसंबर के दिन ट्विटर यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी. यूजर्स ने दावा कर कहा था कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही. साथ ही कुछ अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये भी बताया था कि ट्विटर केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन है जबकि प्ले स्टोर पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.