HomeBiharबिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट स्ट्रीम से तुषार को आया...

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट स्ट्रीम से तुषार को आया प्रथम रैंक, मिला इतना प्रतिशत अंक

लाइव सिटीज, पटना: देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर किशोर ने रिजल्ट जारी किया. इस बार आर्ट स्ट्रीम तुषार कुमार ने टॉप किया है. तुषार को 96.40 प्रतिशत अंक मिला है

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के कला संकाय में कुल 6, 34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2, 47,908 छात्र और 3,86,572 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,84, 454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 88.344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

वहीं कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15 प्रतिशत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments