HomeBiharबिहार में सभी सीटों के आए रूझान, 30 पर एनडीए, 8 पर...

बिहार में सभी सीटों के आए रूझान, 30 पर एनडीए, 8 पर महागठबंधन और 2 सीट पर OTH आगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए आज रिजल्ट जारी हो रहा है. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती होगी. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगेगी. बिहार के 40 लोकसभा सीट में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. एनडीए में बीजेपी-17, जदयू-16, लोजपा(R)-5, हम पार्टी-1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में राजद-23, कांग्रेस-9, VIP-3, भाकपा माले-3, CPI-1 और CPM-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम आगे चल रहे हैं. लोजपा रामविलास प्रत्याशी चिराग पासवान पीछे चल रहे हैं.

बिहार के सभी सीटों पर आया रूझान, 30 सीट पर एनडीए, इंडिया गठबंधन 8 और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. इंडिया गठबंधन के अवेधेश राय आगे चल रहे हैं.

वैशाली से वीणा देवी 165 वोट से आगे और गया में जीतन राम मांझी 7889 वोटों से आगे चल रहे हैं.

रवि शंकर प्रसाद को 12046 में मत आया है. वहीं अंशुल अविजित को 11239 मत आया है. बख्तियारपुर विधानसभा सीट में दूसरे राउंड में रविशंकर प्रसाद अंशुल अभिजीत से कम वोट लाए हैं. ऐसे ओवरऑल रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं.

बेगूसराय से गिरिराज सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, गया से जीतन राम मांझी, हाजीपुर से चिराग पासवान, काराकाट से पवन सिंह, पूर्णिया से पप्पू यादव, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे चल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments