लाइव सिटीज, पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. सभी अधिकारी अपर समाहर्ता उप सचिव रैंक के अधिकारी हैं. इन अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जिन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है उनमें वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं. अनिल कुमार, अमन प्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशिकांत, डॉ. अनुपमा कुमारी और अभिलाषा सिन्हा का पटना जिले वरीय उप समहार्ता के पद पर ट्रांसफर किया गया है. पटना में वरी उप समाहर्ता के पद पर तैनात कुमारी आरती को सहकारिता विभाग का ओएसडी बनाया गया है.
इसके अलावा रेणु कुमारी को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी, नयना को सहायक निदेशक आईसीडीएस, मेनका सिंह को ओएसडी खान विभाग, शाहजहां को उप सचिव शिक्षा विभाग और अनिल कुमार ऊर्जा विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है.