HomeBiharआज होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट...

आज होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की विदाई का समय नजदीक है. ऐसे मानसून जाते-जाते लोगों को राहत देने जा रहा है. मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी. पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश होगी

पश्चिमि मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव बन रहा है. यद दबाव बहुत जल्द बंगाल के तटीय मैदान में पहुंचेगा. मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से उत्तर प्रदेश होकर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसका असर बंगाल के आसपास राज्यों में दिखेगा. इसी कारण बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश होगी. इसमें समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कैमूर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा सहित कई जिला शामिल है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments