HomeBiharइंटरमीडिएट परीक्षा का आज तीसरा दिन, पहली पाली में फिजिक्स, दूसरी पाली...

इंटरमीडिएट परीक्षा का आज तीसरा दिन, पहली पाली में फिजिक्स, दूसरी पाली में ज्योग्राफी और बिजनेस स्टडीज के एग्जाम

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन आज पहली पाली में साइंस के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है

इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 14 जिले से नकल करते पकड़े जाने पर 39 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें सबसे अधिक गोपालगंज के 11 परीक्षार्थी और पटना जिले से 6 परीक्षार्थी शामिल हैं.

वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है, जिसमें नालंदा जिले में सर्वाधिक छह परीक्षार्थी और अरवल जिले में चार परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जहानाबाद, नवादा और मधेपुरा में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े जाने पर निष्कासित किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments