HomeBiharबिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, नंदकिशोर यादव करेंगे...

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, नंदकिशोर यादव करेंगे स्पीकर पद के लिए नोमिनेशन

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधानसभा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन करेंगे और चर्चा के बाद उनका चुनाव होगा. यदि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार नहीं दिया गया तो सर्व सहमति से वह अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं अगर विपक्ष ने उम्मीदवार खड़ा किया तो मतदान होगा लेकिन एनडीए के पक्ष में बहुमत रहने के कारण नंदकिशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है

आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं लेकिन सबकी नजर विधानसभा के नए अध्यक्ष और बिहार के बजट पर ही रहेगी. बजट में क्या कुछ नया होता है और किन क्षेत्रों को सरकार प्राथमिकता देती है. वहीं, दूसरे हाफ में बिहार का बजट आज उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. 3 लाख करोड़ का बजट आज पेश हो सकता है. सत्र से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह बजट होगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बजट को लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. जब विकसित भारत बनेगा तो विकसित बिहार भी हम लोग बनाएंगे, इस दिशा में ये सरकार काम करेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments