HomeBiharविधानमंडल की शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन,  शराबकांड में मुआवजे को...

विधानमंडल की शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन,  शराबकांड में मुआवजे को लेकर बीजेपी का हंगामा

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधान मंडल शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. 5 दिनों के इस सत्र में विपक्षी भाजपा ने लगातार जहरीली शराब को लेकर हंगामा किया. लेकिन, इस हंगामे के बीच में सरकार ने अपने विधायी कार्यों को पूरा कर लिया. भाजपा छपरा में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर एक बार फिर सरकार को घेर रही है. पिछले दिनों भाजपा ने जमकर हंगामा किया, घटनास्थल पर भी गए और राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया. आज भी भाजपा इस मसले को लेकर जमकर हंगामा कर रही है. विधानमंडल की शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन,  शराबकांड में मुआवजे को लेकर बीजेपी का हंगामा.

भाजपा के नेताओं के मुताबिक छपरा के शराब कांड में लगभग 100 से ज्यादा लोग मरे हैं और ऐसे में सरकार पर उन पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का दबाव भाजपा बनाएगी. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर दो टूक जवाब दे दिया है कि जहरीली शराब से मरे लोगों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा. अब सत्तारूढ़ दल के सीपीआई और कांग्रेस के नेता भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments