HomeBiharआज कई जिलों में ठनका गिरने की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट...

आज कई जिलों में ठनका गिरने की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मॉनसून के आने के बाद से बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. आने वाले तीन-चार दिनों राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है. जहां एक ओर बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर ठनका गिरने से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

बिहार मौसम विभाग ने आज राजधानी पटना सहित 28 जिलों के लिए तेज बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बीते दिन पटना में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी थी. वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को अगले 24 घंटे के भीतर पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, और कटिहार जिले में भारी बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं कई जिलों में मॉनसून का असर फीकी नजर आएगा. इनमें भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, बांका , सीवान, सारण, खगड़िया, जमुई और गोपालगंज शामिल है.

पटना में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश से जहां को लोगों को खुशी मिली है. वहीं सड़कों पर जलजमाव ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार पटना में पिछले 12 घंटे में 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ 28 जिलों में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना भी जताई जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments