HomeBiharतीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के...

तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. खगौल में अहले सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की यह घटना है. बताया जाता है कि दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के पश्चिमी छोर पर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर कर लगभग 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर पटरी के किनारे मिट्टी में जा धंसी. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी भी जानमल की क्षति नहीं हुई है.

वहीं, इस घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं और बेपटरी हुए रेल के डिब्बे को फिर से पटरी के लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेल डिब्बे को दोबारा से रेल पटरी पर लाकर खड़ा किया गया.

जानकारी के मुताबिक ऑटोमोबाइल केयर के बोगी नंबर 1014236 और 001413 और एसी बोगी (13484) रेलवे यार्ड से निकलकर संटिंग में जा रही थी. जब यह तीनों बोगी प्लेटफार्म नंबर 3, 4 के लगभग 500 मीटर पहले पहुंची थी तो अचानक बोगी में हलचल होते हुए ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने लगी. देखते ही देखते 001413 नंबर की ऑटोमोबाइल कैरियर बोगी पटरी से अलग होकर लगभग एक मीटर अलग मिट्टी मे उतर गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments