लाइव सिटीज, पटना: पटना सिटी के ऐतिहासिक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. गुरुद्वारा के आधिकारिक ईमेल पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गयी है कि लंगर हॉल में आरडीएक्स रखा गया है. इस खबर ने गुरुद्वारा प्रबंधन, श्रद्धालुओं और प्रशासन को सतर्क कर दिया.
धमकी की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस, वरीय अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीमें तुरंत गुरुद्वारा पहुंचीं. पूरे परिसर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया. बम स्क्वाड ने लंगर हॉल सहित गुरुद्वारा के सभी हिस्सों की गहन तलाशी शुरू की.
धमकी की खबर फैलते ही गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी और किसी को भी संदिग्ध क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इस दौरान श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल रहा.