लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने 2024-2025 के लिए सदन में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “यह बजट स्वागत योग्य है और बिहार में देश के PM नरेंद्र मोदी की नीतियों और CM नीतीश कुमार की सोच को जमीन पर उतारने वाला बजट है।
विजय सिन्हा ने कहा कि यह बजट सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट है, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बिहार के हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आएगी। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि यह विकास दर को 10 प्रतिशत से ज्यादा रख पायेगा।
वहीं विजय सिन्हा ने आगे कहा कि 2005 में 27 हजार करोड़ से प्रारंभ बजट की यह यात्रा सरकार के प्रबंधन की बदौलत 2.78 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। इस बजट की बदौलत बिहार चतुर्दिक विकास के पर तेजी से आगे बढ़ेगा।