पटना:पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलने वाली नई ट्रेन आज एक घंटे से लेकर 8 घंटे तक विलंब से चल रही है. सबसे बड़ी बात है कि तेजस और राजधानी एक्सप्रेस भी ढाई घंटे विलंब से चली. नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति दो घंटा 30 मिनट, नागल डैम कोलकाता 3 घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली हावड़ा दुर्ग 3 घंटा 45 मिनट, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक घंटा 30 मिनट लेट, आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 5 घंटा 45 मिनट लेट, हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटा 45 मिनट लेट से चल रही है. ओखा गुवाहाटी भी एक घंटे विलंब से चल रही है
घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसके मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. पूर्व मध्यरेल से होकर चलने वाली आधा दर्जनभर से अधिक ट्रेनें आज लेट हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी के यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के दृष्टिकोण से घने कोहरे में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. भले ही ट्रेन थोड़ी विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंचती है लेकिन इससे सुरक्षा भी बना रहती है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से डीजल इंटरलॉकिंग की भी व्यवस्था की जा रही है.
12394 नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति 2 घण्टे 30 मिनट की देरी से चल रही है.
12326 नगलडैम कलकत्ता 3 घण्टे 45 मिनट की देरी से चल रहींहै.
12392 नई दिल्ली श्रमजीवी 3 घण्टे 40 मिनट.
12310 नई दिल्ली तेजस 3 घण्टे की देरी से चल रही है.
12426 जयनगर गरीब रथ 6 घण्टे 45 मिनट की देरी से चल रही है.
12578 बागमती एक्सप्रेस 3 घण्टे की देरी से चल रही है.
15645 ब्रह्मपुत्रा मेल 3 घण्टे की देरी से चल रही है.