HomeBihar2 अगस्त तक बिहार में झमाझम बारिश, उमस वाली गर्मी से मिलेगी...

2 अगस्त तक बिहार में झमाझम बारिश, उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अच्छी खबर है. पूर्वानुमान के अनुसार कल से पटना समेत दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पिछले 15 दिनों से बिहार के लोग गर्मी से परेशान हैं. लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं कि बारिश कब होगी?

मानसून विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश होगी. इन जिलों में एक अगस्तको भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक अगस्त को भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर और जमुई में अनेक स्थानों पर बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त को भी उत्तर पूर्व बिहार में बारिश की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया जिले के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हमेशा की तरह लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments