HomeBiharबिहार में जमीन सर्वे पर रोक नहीं लगेगी, मंत्री दिलीप जायसवाल बोले-...

बिहार में जमीन सर्वे पर रोक नहीं लगेगी, मंत्री दिलीप जायसवाल बोले- भूमि सर्वेक्षण होकर रहेगा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जमीन सर्वे पर रोक नहीं लगाई जाएगी। भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया नहीं रुकेगी।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि जमी अगला सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं लेख वाला है। बता दें कि बीते एक-दो दिन से राज्य में जमीन सर्व को कुछ महीनों के लिए स्थगित करने की अटकलें चल रही थीं।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ भूमि माफिया और अवैध कब्जाधारी नहीं चाहते हैं कि जमीन सर्वे किया जाए। वे चाहते हैं कि कैसे भी करके सर्वे रुक जाए। इसलिए वे सर्वे को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर जमीनी स्तर पर कोई विवाद नहीं है। यह सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा। इससे गांव के गरीबों का फायदा होने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments