लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना को आज अपमना नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा. इसको लेकर पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना जारी है. इसको लेकर बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है. पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
वहीं, सीता साहू को अफजल इमाम से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिलहाल सीता साहू आगे चल रही है. बहुत ही कम वोटों से अफजल इमाम की पत्नी डॉ महजबीं पीछे चल रही हैं. पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी डॉ महजबीं यहां मैदान में है. अफजल इमाम जेडीयू से जुड़े हैं. इस वजह से जेडीयू समर्थकों का उनको समर्थन है.
पहली बार पटना में जनता सीधे मेयर और उप मेयर चुनने के लिए वोट किया है. पटना नगर निगम में 32 प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में हैं. राजधानी में किसी राजनीतिक दिग्गज के परिवार के सदस्य रिश्तेदार मैदान में नहीं है. इसके बाद भी पटना नगर निगम हॉट सीट बना हुआ है. पटना जिसे बीजेपी का गढ़ कहा जाता है वह इस सीट पर अपने समर्थित उम्मीदवार सीता साहू को जीत दिलाकर अपने गढ़ को बचाए रखना चाहेगी.
इस बार मेयर के चुनाव में निवर्तमान मेयर सीता साहू, निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी, वार्ड 44 की पार्षद माला सिन्हा, पूर्व मेयर अफजल इमाम की बीवी महजबीं के अलावा अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुमलता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, मुसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रुचि अरोड़ा, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह, विनीता वर्मा, वीणा कुमारी, वीणा देवी, श्वेता झा, श्वेता कुमारी, सरिता नोपानी, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया और स्वाति अग्रवाल भी चुनाव मैदान में हैं.