लाइव सिटीज, पटना: बुधवार को पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को निशाने पर लिया गया है. मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखने वाले चिराग के साथ-साथ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी इसमें तंज कसा गया है.
आरजेडी के पोस्टर में एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान को सोते हुए दिखाया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’. आरजेडी नेता संजू कोहली पासवान की ओर से इस पोस्टर में दावा किया गया है कि चिराग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनकी ये चाहत पूरी नहीं होने वाली है. पोस्टर में तेजस्वी यादव को ‘शुद्ध देसी बिहारी’ और एलजेपीआर अध्यक्ष को ‘बाहरी’ बताते हुए लिखा, ‘राजनीति का चिराग नहीं जलने वाला है
चिराग पासवान के साथ-साथ आरजेडी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी हमला बोला है. पोस्टर में सम्राट और चिराग को ‘मुकुट’ पहने हुए दिखाया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘ये लोग आपको धोखा देते आए हैं, बुझ जाइये चाचा. चौधरी जी के मन में भी सीएम वाला लड्डू फुट रहा है.