HomeBiharविधानसभा में स्थिति तनावपूर्ण, विपक्षी ने हंगामे के बीच उठी ली कुर्सियां,...

विधानसभा में स्थिति तनावपूर्ण, विपक्षी ने हंगामे के बीच उठी ली कुर्सियां, स्वीकर ने सदन के किया स्थगित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जहरीली शराब से छपरा जिले में अबतक 53 लोगों की जान जा चुकी है. इसको लेकर बिहार के सदन में संग्राम शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहरीली शराब को लेकर सीएम से इस्तीफा की मांग कर  रहे थे. इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं के हाथ में पोस्टर लेकर सदन के अंदर हंगामा मचा रहे थे.  जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने मार्शल बुलाकर इन विधायकों के पास से पोस्टर हटवाया.

विपक्ष के विधायकों ने जब आक्रामक तेवर अपना लिया और टेबल पिटने तो स्थिति गंभीर होने लगी. विपक्षी विधायकों ने कुर्सियां तक उठा ली. स्थिति गंभीर होते देख स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे दिन तक स्थगित कर दिया.

बता दें कि, बिहार में इन दिनों विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में भाजपा द्वारा राज्य में पिछले तीन दिनों से जहरीली शराब से 53 लोगों की हुई मौत को लेकर सरकार को घेरा जा रहा है. भाजपा का कहना है कि, इस मामले में सरकार की लापरवाही है और इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments