लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण पर मालिकों को अब परेशानी नहीं होगी। जीप-कार को एक हजार तो मोटरसाइकिल को 350 रुपए रोजाना मिलेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की दर तय कर दिया है। इसके तहत बस, ट्रक, स्कॉर्पियो-इनोवा से लेकर ऑटो, डंपर सबके दैनिक रेट तय कर दिये गये हैं। यही नहीं इस बार चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के भुगतान की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। इसके लिए व्हिकल मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) पोर्टल तैयार किया गया है, जहां वाहनों से जुड़ी सारी जानकारी और आंकड़े अपलोड होंगे।
परिवहन विभाग ने चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले वाहनों के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है। इस क्रम में विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
इस प्रकार होगा भुगतानः प्रतिदिन रुपए में
बस (50 से अधिक सीट): 3500
बस (40-49 सीट): 3200
मिनी बस: 2500
मैक्सी, सीटी राईड, विंगर, टेम्पो ट्रैवलर व समकक्षः 2000
छोटी कार: 1000
छोटी एसी कार: 1100
ट्रेकर, जीप: 1000
बोलेरो, सुमो, मार्शलः 1200 (एसी: 1600)
स्कार्पियो, क्वालिस, टवेरा (एसी): 1900
इनोवा, सफारी (एसी): 2100
विक्रम, मैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फोर्स, मेटाडोर: 900
ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शाः 700
मोटरसाइकिलः 350
भारी वाहन: 2500-3200
मध्यम वाहन: 1700
हल्का वाहन: 1000-1400
ट्रैक्टर-ट्रेलर: 1000